डीग में लग्जरी गाड़ी से गोवंश तस्करी का मामला सामने आया है। गली में सड़क किनारे बैठी गाय को तस्करों ने स्कॉर्पियो में डालकर ले गए। पूरी वारदात एक मिनट में अंजाम देकर तस्कर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है। पहले घटना से जुड़ी ये तस्वीरें देखें … अब पढ़े कैसे हुआ घटनाक्रम … जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो गाड़ी 5 सितंबर की रात करीब 2 बजे एमसीएल स्कूल के सामने गली में आकर रुकी। पहले दो लोग गाड़ी से उतरे। एक नकाबपोश तस्कर सड़क किनारे बैठे गोवंश के पास गया और उसे कुछ खिलाया। इसी दौरान तीसरा तस्कर रस्सी लेकर आया। इस बीच एक तस्कर सड़क पर खड़ा होकर निगरानी करता रहा। दो बदमाशों ने गाय के गले में रस्सी डालकर उसे खींचते हुए गाड़ी के पीछे चढ़ा दिया। गाय को अंदर डालने के बाद गेट बंद किया गया। पूरी वारदात को एक करीब एक मिनट में अंजाम देकर तस्कर फरार हो गए। कामां के डीएसपी धर्मराज मीणा ने बताया- सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी में गोवंश ले जा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और इसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।