भास्कर न्यूज | गिरिडीह गिरिडीह-डुमरी मुख्य सड़क पर मधुबन थाना इलाके के लटकट्टो घाटी में बीते दिनों हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद सड़क सुरक्षा की टीम सोमवार को स्थल निरीक्षण करने पहुंची। जहां पर हादसे पर रोक लगाने को लेकर टीम ने विचार विमर्श किया । वहां पर रिफलेक्टिव रोड स्टूड्स, रंबल स्ट्रिप और चेवरॉन साइन बोर्ड लगाने पर चर्चा हुई। वहीं इस प्रस्ताव की जानकारी जिला सड़क सुरक्षा समिति को दी गई है। लटकट्टो घाटी में पिकेट के पास घुमावदार मोड़ होने की वजह से वाहन अनियंत्रित हो जाती है। इसे लेकर सड़क पर रबर स्पीड ब्रेकर लगाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो. वाजिद, एमवीआई, एनएन प्रमंडल के एई अशोक कुमार, जेई राजकुमार सिंह, देवकांत हेम्ब्रम सिहत कई लोग थे।