भास्कर न्यूज | लुधियाना लुधियाना जिला बेसबॉल संघ की ओर से 3 से 5 अक्टूबर तक सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गिल में लड़कों और लड़कियों की 12वीं सब जूनियर जिला बेसबॉल चैंपियनशिप आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। लड़कियों के वर्ग में फाइनल मुकाबले में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल गिल ने कोचिंग सेंटर मल्लाह को 14-9 से हराकर खिताब अपने नाम किया। अनामिका, रूपा, खुशबू, गुरसिमर और गुरप्रीत ने 2-2 रन बनाए। तीसरे स्थान के मुकाबले में पीएम श्री सरकारी स्कूल कासाबाद ने सरकारी स्कूल संगोवाल को 12-4 से पराजित किया। पूरे टूर्नामेंट में गिल स्कूल की टीम ने सेमीफाइनल में संगोवाल को 17-0 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। -लड़कों में डीजीएसजी स्कूल शिमलापुरी दूसरे व दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल तीसरे स्थान पर रहा- लड़कों के वर्ग में पीएम श्री सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कासाबाद की टीम ने फाइनल में डीजीएसजी पब्लिक स्कूल शिमलापुरी को 4-3 से हराकर खिताब जीता। यश और मनीष ने 2-2 रन बनाए। तीसरे स्थान के मुकाबले में दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने डीएवी पब्लिक स्कूल बीआरएस नगर को 8-5 से हराया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पंजाब बेसबॉल एसोसिएशन (पुरुष एवं महिला) के सचिव इंजीनियर हरबीर सिंह गिल ने विजेता लड़कियों की टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। पंजाब बेसबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह औलख ने लड़कों की विजेता टीमों को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमती नीरू, रवि दत्त, राजिंदर सिंह, बलदेव सिंह, गुरविंदर सिंह, सचिन ठाकुर और एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।