ललित जैसिंघ नहीं लड़ेंगे चेंबर चुनाव:सतीश थौरानी ​​​​​​​को दिया समर्थन, 105 नामांकन फॉर्म बिके, 26 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे व्यापारी

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स में चुनावी माहौल गर्म होता जा रहा है। बुधवार को नामांकन फॉर्म लेने की आखिरी तारीख थी। अब तक कुल 105 नामांकन फॉर्म बिके हैं। अध्यक्ष पद के लिए 3, महामंत्री पद के लिए 2, कोषाध्यक्ष के लिए 2, जिला उपाध्यक्ष के लिए 51 और जिला महामंत्री के लिए 47 फॉर्म बिके हैं। दरअसल, बुधवार को चुनावी माहौल में ट्विस्ट भी आया। 24 घंटे पहले प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म खरीदने वाले ललित जैसिंघ ने अपना समर्थन संयुक्त पैनल के प्रत्याशी सतीश थौरानी को अपना समर्थन दे दिया। दैनिक भास्कर से बातचीत उन्होंने बताया कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। पिछले चेंबर चुनाव में आमने-सामने रहे श्रीचंद सुंदरानी (एकता पैनल) और अमर परवानी (जय व्यापार पैनल) ने संयुक्त रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए निकेश बरडिया को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन बरडिया ने महामंत्री पद के लिए भी फॉर्म खरीदा है। जबकि संयुक्त पैनल के महामंत्री पद के प्रत्याशी अजय भसिन हैं। 26 मार्च तक चुनाव की स्थिति स्पष्ट होगी चेंबर चुनाव के निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने दैनिक भास्कर को बताया कि, 20 मार्च को नामांकन जमा होंगे। 26 मार्च तक नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है। नाम वापस लेने के बाद कितने प्रत्याशी मैदान में बचते हैं, इससे चुनाव होने या निर्विरोध पदाधिकारी घोषित किए जाने की स्थिति स्पष्ट होगी। अग्रवाल समाज किसके साथ चेंबर चुनाव में अग्रवाल समाज संयुक्त पैनल के प्रत्याशियों के साथ नजर आ रहा है। इसे लेकर दैनिक भास्कर को चेंबर के पूर्व पदाधिकारी योगेश अग्रवाल ने बताया था कि, व्यापारियों में एकता और संगठन की मजबूती के भाव को देखते हुए जय व्यापार और एकता पैनल की ओर से तय किए गए प्रत्याशियों के साथ हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *