हरियाणा के रेवाड़ी जिले में इंटर रिलिजन लव मैरिज कर राजस्थान से आए कपल के बारे में कुछ नए खुलासे हुए हैं। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि महिला और व्यक्ति पहले से अलग-अलग शादीशुदा थे। महिला की एक बेटी व एक बेटा और व्यक्ति का एक बेटा व 2 बेटियां हैं। इन्हें छोड़कर महिला और व्यक्ति ने करीब डेढ़ साल पहले आपस में शादी की थी। इससे इनकी एक बेटी हुई। दोनों का प्यार तब परवान चढ़ा था जब महिला स्कूल में पढ़ती थी, जबकि व्यक्ति ट्रक चलाता था। 12वीं के बाद नर्सिंग की पढ़ाई भी व्यक्ति ने ही प्रेमिका को कराई थी। इनकी शादी के लिए परिजन तैयार नहीं थे, इसलिए ये दोनों भागकर रेवाड़ी चले आए थे। यहां दूसरे मर्दों के साथ संबंध के शक में व्यक्ति ने पत्नी को मार डाला और 8 माह की बच्ची को शव के पास रोता छोड़ गया था। हालांकि, वह खुद मरना चाहता था, लेकिन उसने अंतिम क्षणों में प्लान बदल दिया था। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पहले जानते हैं, कैसे परवान चढ़ा दोनों का प्यार… 3 पॉइंट में जानिए, कैसे और क्यों की प्रेमिका से पत्नी बनी सपना की हत्या… कमरे की दीवार पर लिखे नोट में ये अहम बातें… ॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… रेवाड़ी में इंटर रिलिजन मैरिज के बाद पत्नी की हत्या:स्कूल के मैदान में मिली लाश, 8 माह की बेटी बॉडी के पास रोती मिली हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक ने मामूली झगड़े के बाद अपनी पत्नी की ईंट-पत्थर और लात-घूसों से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी युवक राजस्थान का रहने वाला है और उसने डेढ़ साल पहले ही दूसरे समुदाय की युवती से लव मैरिज की थी। पूरी खबर पढ़ें…