लाखों के नट-बोल्ट चोरी, गुप्त कैमरे से खुलासा

भास्कर न्यूज |लुधियाना नट बोल्ट की फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने बड़े ही चालाकी से कंपनी का लाखों रुपयों का समान चुरा लिया। आरोपियों हर रोज़ थोड़ा-थोड़ा सामान गायब कर देते थे। फिर जब फैक्ट्री मालिक को शक हुआ तो उन्होंने खुद इसकी जांच शुरु कर आरोपियों की चोरी को पकड़ लिया। इस मामले में थाना साहनेवाल की पुलिस ने 4 लोगो पर पर्चा दर्ज किया है। पुलिस के पास बिम्को इंजीनियरिंग एंटरप्राइज कंपनी के मालिक तरुण गुप्ता वासी ऋषि नगर ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि, उनकी फैक्ट्री में लोहे के नट बोल्ट बनते है कुछ समय से उनकी फैक्ट्री में तैयार माल में कमी हो रही थी। जब इस बात पर ध्यान दिया तो पता चला कि जब भी फैक्ट्री में माल बनता है, तो उसके बाद फैक्ट्री का कैमरा बंद हो जाता है। तो उन्होंने खुद एक गुप्त कैमरा लगवाया। जिसके बाद आरोपी प्रवीण कुमार पाण्ड्य वासी ढिल्लो नगर, सागर कुमार वासी स्वामी विवेकानंद, अजय कुमार वासी न्यू सतगुरु नगर, अश्वनी वासी आसरा कॉलोनी को सामान की चोरी करते हुए देखा। फिर आरोपियों की पुलिस को शिकायत देने के बाद उन्होंने गिरफ्तार कर लिया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *