लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के सिमरहट गांव के पास सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक सड़क किनारे बने गार्डवॉल को तोड़ता हुआ नीचे पलट गया। ट्रक बालूमाथ से चदरा लादकर डाल्टनगंज जा रहा था। ट्रक के पलटते ही उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चदरा की बड़ी-बड़ी चादरें ट्रक की केबिन को चीरती हुई बाहर निकल गईं। हादसे में ट्रक में अकेले मौजूद ड्राइवर का दाहिना पैर पूरी तरह कुचल गया। शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं। घायल ड्राइवर की हालत गंभीर घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मनिका पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायल ड्राइवर को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस से उसे लातेहार के सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची स्थित RIMS रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि वह बोलने की स्थिति में नहीं है। उसके पास से कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है। मोड़ के साथ ढ़लान होने से हुआ हादसा हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हटवाने की प्रक्रिया शुरू की। चदरा को किनारे किया गया ताकि आवागमन बाधित न हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर ट्रक कैसे अनियंत्रित हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां मोड़ के साथ ढलान भी है। पहले भी यहां कई बार हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से उस स्थान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।