लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग के पास शुक्रवार को एनएच-39 सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मेदिनीनगर से रांची की ओर जा रही तेज रफ्तार माधव यात्री नामक बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार 10 साल के अंकित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे 16 साल का राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों आपस में चचेरे भाई थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल छात्र को मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया। घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच सड़क को करीब एक घंटा जाम कर दिया। पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। जाम की सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार भेजा गया। उन्होंने परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की बात कहीं। बस को जब्त कर लिया गया है।