लातेहार में सड़क हादसा; एक की मौत:टेंपो और पिकअप की आपस में टक्कर, चार सवारी हुए घायल, चालक हुआ फरार

लातेहार के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसे में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी पहचान राजेंद्र सिंह (55) (चोरहा, सरयू) के रूप में हुई है। यह हादसा तरवाड़ीह पंचायत के कोने गांव के खुटगड़ी टोला के पास हुई। हादसे में दो महिलाएं समेत चार लोग घायल हुए हैं। सरयू से लातेहार जा रही थी ऑटो ऑटो पर सवार सभी लोग सरयू से लातेहार की ओर जा रहे थे। हादसे में घायल लोगों में संदीप कुमार (30), बाबूलाल सिंह (30), मुनिता कुमारी (17) और सुमनती देवी शामिल है। कोने गांव के पास एक अज्ञात पिकअप वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टेंपो बेकाबू होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर रुचिरा वर्मा ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घायलों को सिर और शरीर में चोटें आई थीं। उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मौके पर तरवाड़ीह पंचायत के पूर्व मुखिया जुलेश्वर लोहरा घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद की। हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *