लापरवाह 5 दारोगा व 4 एएसआई सस्पेंड, लापुंग थानेदार पर विभागीय कार्रवाई शुरू

रांची | लंबित कांड का अनुसंधान पूरा करते हुए निर्धारित समय में निष्पादन का आदेश दिए जाने के बाद भी रुचि नहीं दिखाने वाले अनुसंधानकर्ता के खिलाफ एसएसपी चंदन सिन्हा ने सोमवार को कड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने लापवाही बरतने वाले 5 दरोगा और 4 एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा पंडरा ओपी में तैनात दारोगा चंदन कुमार पांडे और लापुंग थानेदार अभिषेक कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। एसएसपी ने अनुसंधान और उसके निष्पादन में विशेष रुचि नहीं लेने वाले संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को चि​ह्नित करते हुए रिपोर्ट देने का सभी डीएसपी को निर्देश दिया था। इन दारोगा पर विभागीय कार्यवाही ये दरोगा हुए सस्पेंड संतोष कुमार रजक, डोरंडा थाना नीतीश कुमार, खरसीदाग ओपी अजय कुमार दास, लालपुर थाना रामकुमार टाना भगत, जगन्नाथपुर थाना सुर्यवंती उरांवी, सुखदेवनगर थाना ये एएसआई निलंबित अरविंद कुमार त्रिपाठी, जगन्नाथपुर थाना श्याम बिहारी रजक, जगन्नाथपुर थाना उमाशंकर सिंह, बुढमू थाना अशोक नाथ सिंह, सदर थाना अभिषेक कुमार, लापुंग थानेदार चंदन कुमार पांडे, पंडरा ओपी अनुसंधान में ढिलाई बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर शिकंजा

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *