भास्कर न्यूज| धमतरी भारतीय बौद्ध महासभा धमतरी ने लालबगीचा वार्ड और रीवागहन में बुद्ध पूर्णिमा मनाई। दोपहर को लालबगीचा वार्ड में हुए कार्यक्रम में समाज के लोगों के साथ अन्य समुदाय के लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद त्रिशरण और पंचशील का सामूहिक पाठ किया गया। सभा में ह्रदय रामटेके, नरेश खापड़े, ज्ञानीराम रामटेके और देवव्रत रामटेके ने बुद्ध के धम्म और जीवन पर विचार रखे। नागेश्वरी ने गीत प्रस्तुत किया। आयोजन को सफल बनाने में लालबगीचा वार्ड अध्यक्ष घनश्याम कामडे, प्रमोद यादव, वेदराम मार्कंडेय और राजू कामडे का विशेष सहयोग रहा। इसके बाद रीवागहन में भी बुद्ध जयंती मनाई गई। यहां समाजजनों के आमंत्रण पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धमतरी विधायक ओंकार साहू थे। विशेष अतिथि सरपंच, उपसरपंच, पंच और नगर पंचायत भखारा के पार्षद मौजूद रहे। नवनिर्मित समाज भवन में भिलाई से आए भंते ने बुद्ध की मूर्ति की पूजा-अर्चना की। विधायक ओंकार साहू ने नवनिर्मित मूर्ति का अनावरण किया। सभा को ह्रदय रामटेके, ज्ञानीराम रामटेके, देवव्रत रामटेके और ग्राम सरपंच ने भी संबोधित किया। संचालन राकेश रंगारी ने किया। आभार महेंद्र रंगारी ने जताया। कार्यक्रम में नरेश खापर्डे, अशोक मेश्राम, प्राणेश गजभिये, हंसराज गजभिये, वीरेंद्र गजभिये, संजय रामटेके, गणेश खापर्डे सहित कई लोग उपस्थित रहे।