लीवर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है सही खानपान और जांच: डॉ. धवन

ईएमसी अस्पताल में आज लीवर स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। वरिष्ठ गैस्ट्रो सर्जन डॉ. रोहित धवन ने “कैसे रखें अपना लीवर स्वस्थ: आहार, व्यायाम और नियमित जांच’ विषय पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लीवर शरीर का सबसे बड़ा आंतरिक अंग है। यह मेटाबॉलिज्म, विषहरण, पाचन और रोग प्रतिरोधक क्षमता में अहम भूमिका निभाता है। डॉ. धवन ने कहा कि मौजूदा जीवनशैली में फैटी लीवर, हेपेटाइटिस, सिरोसिस और लीवर कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कई बार ये बीमारियां बिना लक्षण के शुरू होती हैं। जब तक मरीज डॉक्टर के पास पहुंचता है, तब तक स्थिति गंभीर हो जाती है। उन्होंने बताया कि लीवर को स्वस्थ रखने के लिए तीन बातें जरूरी हैं। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय-समय पर जांच। फाइबर युक्त भोजन, हरी पत्तेदार सब्जियां और ताजे फल खाने की सलाह दी। कार्यक्रम में ईएमसी अस्पताल के निदेशक डॉ. ऋषभ अरोड़ा ने कहा कि अस्पताल में एंडोस्कोपी, ईआरसीपी, लीवर बायोप्सी, मिनिमली इनवेसिव सर्जरी और ट्रांसप्लांट प्रिपरेशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि समय रहते लोगों को जागरूक करना है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *