भास्कर न्यूज | जांजगीर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के छुट्टी लेने की प्रक्रिया में पिछले साल बदलाव किया गया था। शिक्षकों को छुट्टी के लिए पोर्टल पर आवेदन करना है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। अब भी मैनुअल आवेदन मिल रहे हैं। अक्सर ऐसा होता है कि स्कूलों में विद्यार्थी बैठे रहते हैं और शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते। इस मनमानी की शिकायत पर सरकार ने लीव मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया था। इसमें शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से छुट्टी के लिए पोर्टल पर आवेदन करना था। लेकिन जिले में लगभग 282 स्कूलों में शिक्षकों द्वारा पोर्टल पर अब तक एक भी आवेदन छुट्टी के लिए नहीं किया गया है। वहीं जिन स्कूलों में आवेदन हुए हैं, वहां प्रधान पाठक छुट्टी स्वीकार नहीं कर रहे हैं। इसलिए पेंडेंसी बढ़ती जा रही है। अब ऐसे में प्रधान पाठकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने पोर्टल के उपयोग को लेकर नोटिस जारी किया है। बता दें कि लोक शिक्षण संचालनालय ने हायर सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षकों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन देने को कहा है। पोर्टल पर 150 से अधिक आवेदनों पर कार्रवाई नहीं नई व्यवस्था में संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय और डीईओ कार्यालय को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिक्षकों ने पोर्टल पर छुट्टी के लिए आवेदन किया है, लेकिन प्रधान पाठक उसे स्वीकार करने के लिए सजग नहीं हैं। पोर्टल पर 150 से अधिक आवेदनों पर कार्रवाई नहीं हुई है।