लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर (DC) हिमांशु जैन ने पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने जानकारी दी कि चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 19 जून को मतदान होगा और 23 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर जैन ने कहा कि इस उपचुनाव में कुल 1,74,437 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि प्रत्येक गतिविधि कैद हो। संवेदनशील बूथों को लेकर पुलिस अधिकारी जल्द जानकारी देंगे। ईवीएम के लिए टीमें लग चुकी हैं। बूथों के मुताबिक ईवीएम कार्य करेगी। जिन बसों में ईवीएम ले जाई जाएगी, सभी में जीपीएस सिस्टम लगा होगा। शहर से अवैध होर्डिंग्स हटाने के भी आदेश दे दिए गए हैं। डिप्टी कमिश्नर जैन ने बताया कि चुनाव के लिए कुल 192 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से एक ग्रीन पोलिंग बूथ और एक महिला पोलिंग बूथ होगा। 50 हजार से अधिक नकदी पर रोक उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति 50,000 रुपए से अधिक की नकदी लेकर नहीं जा सकेगा। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया गया, तो उससे पूछताछ की जाएगी और विवरण देना अनिवार्य होगा। आयकर विभाग की टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है। यदि किसी से अधिक नकदी मिलती है, तो उसे सत्यापन करवाना होगा। उम्मीदवारों के लिए खर्च सीमा 40 लाख डिप्टी कमिश्नर जैन ने बताया कि उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदाताओं को जानकारी देने और शिकायतों के समाधान के लिए मोबाइल ऐप और शिकायत केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। मोबाइल फोन मतदान केंद्र के बाहर जमा करवाने होंगे। उम्मीदवारों के खर्च की सीमा 40 लाख रुपए तय की गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। इस संबंध में जल्द ही प्रेस नोट के माध्यम से विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।