पंजाब के जीरकपुर के शिवा एन्क्लेव में पुलिस ने लुधियाना के ए-कैटेगरी गैंगस्टर लविश ग्रोवर का एनकाउंटर किया है। घायल गैंगस्टर को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। एसपी रूरल मनप्रीत सिंह के अनुसार लविश लुधियाना का रहने वाला है और जीरकपुर में फ्लैट किराए पर लेकर रह रहा था। आरोपी पर
हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट समेत 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी मनप्रीत सिंह के अनुसार, पुलिस को लविश के शिवा एन्क्लेव में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद विशेष टीम ने इलाके को घेर लिया। जब फ्लैट का दरवाजा खटखटाया तो वे पुलिस को देख हैरान रह गया। उसने पिस्टल उठाई और पुलिस पर तीन फायर किए। इसके जवाब में पुलिस ने भी सावधानीपूर्वक गोली चलाई, जो लविश की टांग पर लगी। जिससे ग्रोवर घायल हो गया और उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया। तीन अवैध हथियार और नशीले पदार्थ बरामद पुलिस ने उसकी तलाशी ली, जिसमें से तीन अवैध हथियार और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए। प्राथमिक जांच में पता चला है कि ग्रोवर हत्या, लूटपाट, रंगदारी और नशा तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था। वहीं वे जीरकपुर में एक वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। पूछताछ के बाद वारदात की जानकारियां भी हासिल की जाएंगी। अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही पूछताछ एनकाउंटर में घायल होने के चलते ग्रोवर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के बाद कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है। लविश ग्रोवर का नाम पंजाब और हरियाणा में कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है। पुलिस के अनुसार, वह लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।