लुधियाना में आज डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह हिमांशु जैन को लुधियाना का नया डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। हिमांशु जैन इससे पहले रूप नगर के डिप्टी कमिश्नर का कार्यभार संभाल रहे थे। जितेंद्र जोरवाल को अभी कोई कार्यभार नहीं दिया गया है और तबादला सूची में तीन अन्य आईएएस अधिकारियों और एक पीसीएस अधिकारी का नाम भी शामिल है। हिमांशु जैन 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अतिरिक्त प्रधान सचिव का कार्यभार संभाल चुके हैं। इसी तरह IAS वरजीत वालिया को एडिश्नल प्रिंसिपल सचिव से बदल कर डिप्टी कमिश्नर रूप नगर में तैनात किया गया है। PCS तरसेम चंद को डिप्टी एक्साइज कमिश्नर पटियाला तैनात किया IAS निर्मल को डिप्टी कमिश्नर मानसा से बदल कर एडिश्नल सचिव कोआर्डिनेटर और एडिश्नल आफिसर स्पेशल डयूटी मुख्य मंत्री सिक्योरिटी पंजाब सिमरनदीप की जगह पर लगाया गया है। IAS सिमरनदीप सिंह की पदोन्नत करके उन्हें एडिश्नल प्रिंसिपल सचिव मुख्यमंत्री पंजाब और एडिश्नल सीईओ पंजाब ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमेंट विरजीत वालिया की जगह तैनात किया है। PCS तरसेम चंद को सब डिवीजन मैजिस्ट्रेट समाना से डिप्टी एक्साइज कमिश्नर पटियाला तैनात किया गया है।