लुधियाना को मेयर मिलने में लगेगा समय:दिल्ली चुनाव में व्यस्त AAP के सीनियर; MLA ने भाई को बताया दावेदार, कहा- वे छह बार के पार्षद

पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस और बीजेपी के बीच गठबंधन न होने के कारण दोनों ही दलों के जिला अध्यक्ष अब अपने जिताऊ उम्मीदवारों पर नजर रख रहे हैं। दोनों ही पार्टियों को डर है कि उनकी सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवार एक दूसरे के खिलाफ हो सकते हैं। जिला हाईकमान के साथ-साथ प्रदेश हाईकमान भी दलबदलुओं की हर हरकत पर नजर रख रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस और बीजेपी के बीच गठबंधन से साफ इनकार कर दिया है, जिसके बाद अब बीजेपी के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान भी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। कांग्रेस बोली- आप वाले सीनियर डिप्टी मेयर का प्रलोभन भी दे रहे उधर, कांग्रेस जिला प्रधान संजय तलवाड़ ने मीडिया से कहा कि विधायक अशोक पराशर के बड़े भाई राकेश पराशर कांग्रेस के पार्षदों के पास ज़रुर जा रहे हैं लेकिन कोई पार्षद आप नेताओं के पास नहीं जा रहा। आप वाले पैसे और सीनियर डिप्टी मेयर का प्रलोभन भी दे रहे हैं लेकिन फिर भी उनका मेयर नहीं बनेगा। उधर, सीटों के जोड़-तोड़ में लगी आम आदमी पार्टी लगातार बैठकें कर रही है। कांग्रेस और भाजपा के कई पार्षदों से बातचीत भी चल रही है लेकिन शर्तें अधिक होने के कारण पार्षदों की सेटिंग आप में बैठ नहीं रही। दलबदलू पार्षद निगम हाउस में बड़े पद मांग रहे हैं। वहीं आप जिला हाईकमान के द्वारा पूरे मामले की जानकारी दिल्ली हाईकमान तक पहुंचाई जा रही है। मेयर चेहरे पर दिल्ली हाईकमान लगाएगा मोहर बेशक आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पार्टी हाईकमान पर दबाव डालकर अपने परिजनों को टिकटें दिलवा दी। लेकिन अब यदि आम आदमी पार्टी शहर में अपना मेयर बनाती है, तो उसकी चिट्ठी का लिफाफा दिल्ली से आना सुनिश्चित है। मेयर बनाने में किसी विधायक की अब चलने वाली नहीं है। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक अशोक पराशर पप्पी ने कहा कि अन्य पार्टियों से पार्षद आप में शामिल होने के लिए तैयार है। तलवाड़ अपने पार्षदों को संभाल कर रखे विधायक पराशर ने कहा कि मीडिया के जरिए पता चला है कि जिला कांग्रेस प्रधान आप में सेंधमारी के बयान दे रहे हैं। उन्हें अपने जीते हुए पार्षदों पर नजर रखे कही उनके 30 के 30 पार्षद आप में शामिल न हो जाए। तलवाड़ अपने पार्षदों को किसी बस में बैठाकर सेफ जगह रख लें। आप पार्टी के जीते पार्षद काम करने में विश्वास रखते है। विधायक पराशर ने कहा कि उन्हें कांग्रेस के साथ किसी तरह के लुधियाना में समझौते की जरूरत नहीं है। पराशर ने कहा कि दिल्ली में विधान सभा चुनाव की तैयारियां चल रही है इसलिए अभी 2 या 4 दिन मेयर के नाम घोषित होने में लग सकते हैं। मेरे बड़े भाई राकेश पराशर लगातार 6वीं बार पार्षद बने हैं। आप पार्टी यदि उन्हें मेयर का पद देती है तो वह जरूर उसे तनदेही से निभाएंगे। विधायक पप्पी ने कहा कि इस बार वोटिंग लिस्टों में काफी गड़बड़ हुई है। लोगों की वोटों में काफी हेर-फेर हुआ है। फरीदकोट और बठिंडा के लोगों की वोटिंग लिस्ट लुधियाना की लिस्टों में थी। जिला प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही है जो वोटर सूचियों में गड़बड़ हुई। अधिकारियों की इस लापरवाही के खिलाफ भी हाईकमान को लिखा जाएगा। यदि वोटिंग लिस्ट सही होती तो आज आप 75 सीटें लेकर जाती।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *