लुधियाना टोल प्लाजा पर हंगामा,VIDEO:कबड्डी खिलाड़ी ने की कर्मचारियों से मारपीट,VIP लाइन से निकालने की जिद्द पर था अड़ा

पंजाब के लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा पर हंगामा हो गया। एक कबड्डी खिलाड़ी ने टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। कबड्डी खिलाड़ी जबरी अपनी कार को VIP लाइन से ले जाने की जिद करने लगा। टोल कर्मियों ने उससे VIP लाइन का पास या सरकारी विभाग का कार्ड तो उक्त व्यक्ति ने गाड़ी से उतर कर टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। टोल कर्मियों के काफी चोट भी आई। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। थाना लाडोवाल की पुलिस मामले की जांच कर रही है। VIP 1 लाइन से जबरी निकलने की कार ड्राइवर ने की कोशिश जानकारी देते हुए टोल के सीनियर मैनेजर विपन राय ने कहा-VIP लाइन 1 पर हंगामा हुआ है। एक गाड़ी वाला वहां आया। उसने VIP लाइन की गाड़ी निकालने की जिद की। उससे टोल कर्मियों ने कार्ड और एग्जामिनेशन पत्र मांगा लेकिन वह कोई पत्र दिखा नहीं सका। टोल कर्मियों ने उसे स्पष्ट रूप से कह दिया कि उनकी भी नौकरी है वह उसे जाने नहीं देगे। गुस्से में गाड़ी में सवार व्यक्ति ने हंगामा शुरू कर दिया। वह खुद को कबड्डी का खिलाड़ी बता रहा था। उसने टोल कर्मियों के थप्पड़ जड़ दिए। थाना में शिकायत दी है। एसएचओ गुरशिंदर ने भरोसा दिया है उक्त व्यक्ति पर जरूर एक्शन लिया जाएगा। थाना लाडोवाल की SHO गुरशिंदर कौर ने कहा कि सीसीटीवी कब्जे में ले ली है। पुलिस कार का नंबर ट्रेस कर रही है। जांच दौरान बनती कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *