लुधियाना पहुंची स्पेशल DGP गुरप्रीत:जिला पुलिस का रिपोर्ट कार्ड किया पेश; 34 दिनों में दबोचे 171 ड्रग तस्कर,114 पर FIR

पंजाब के लुधियाना में आज स्पेशल IPS DGP गुरप्रीत दिओ सिंगल विंडो पहुंची। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए 1 मार्च से 3 अप्रैल तक की जिला पुलिस की कार्यशैली का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। DGP गुरप्रीत दिओ ने कहा कि पिछले 34 दिनों में पुलिस ने 171 ड्रग तस्करों को पर एक्शन लेते हुए उन्हें दबोचा है। 114 नशा तस्करों पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस को 34 दिनों में यह नशा हुआ बरामद पिछले 1 महीने में नशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 4 किलो 313 ग्राम हैरोइन, 5 किलो 500 ग्राम अफीम, 55 किलो चूरापोस्त, 1 किलो 970 ग्राम चर्स, 11 किलो 664 ग्राम गांजा और 23 ग्राम कोकीन, 5350 नशीली गोलियां और कैप्सूल पुलिस ने बरामद किए है। नशा तस्करों की 2.80 करोड़ की जायदाद की फ्रीज इसी तरह नशा विरोधी मुहिम के तहत पिछले महीने एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स और स्थानीय खूफीयां एजेंसियों से जानकारी इकट्ठी करके लगभग 91 तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी से जुड़े लोगों की 2.80 करोड़ रुपए की जायदाद को फ्रीज किया गया है। अधिकारियों को आदेश-लोगों में पैदा करें नशों खिलाफ जागरूकता DGP दिओ ने कहा कि लोगों में पुलिस विश्वास पैदा कर रही है कि लोग नशा तस्करों के बारे गुप्त सूचना दे। समस्त जी.ओज और एस.एच.ओ को आदेश दिए गए है कि लोगों को नशों के खिलाफ जागरूक करें। अलग-अलग इलाकों में लोगों के साथ मीटिंग की जाए। इसके अलावा पिछले महीने कुल 9 जगह CASO आपरेशन चलाए गए। विशेषकर सतगुरु नगर, घोड़ा कालोनी, डा. अंबेडकर नगर, पीरु बंदा मोहल्ला, जवाहर नगर कैंप आदि इलाके पुलिस टीमों की रडार पर है। अभी तक 196 सरकारी स्कूलों और 39 कालेजों में छात्रों के साथ कुल 235 सैमीनार किए जा चुके है। अलग-अलग दवा की दुकानों पर छापामारी करने के लिए ड्रग इंस्पेक्टरों का सहयोग लिया जा रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *