लुधियाना पुलिस ने सुलझाया कत्लकांड:पार्टनर के साथ था पैसों का लेन-देन,समय पर पैसे न देने के कारण हुई थी झड़प

पंजाब के लुधियाना में पशु व्यापारी की हत्या के तीन दिन बाद हैबोवाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया। हैबोवाल के लक्ष्मी नगर निवासी मोहित खन्ना उर्फ ​​बग्गा उर्फ ​​बिल्ला नामक आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक स्कूटर और हत्या में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार को भी जब्त कर लिया है। पैसों के विवाद के कारण हुई हत्या
ACP गुरदेव सिंह और SHO मधु बाला के अनुसार आरोपी और पीड़ित मुहम्मद हनीफ पूर्व व्यापारिक साझेदार थे, जिनके बीच पैसों को लेकर विवाद था। हनीफ खन्ना को समय पर कई बार पैसे नहीं देता था। इसी बात को लेकर दोनों में बहसबाजी हुई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि खन्ना ने धारदार हथियार से हनीफ पर जानलेवा हमला कर दिया। यह दुखद घटना 9 दिसंबर को तब सामने आई, जब हनीफ की पत्नी ने खेतों में अपने पति का शव देखा और अधिकारियों को इसकी सूचना दी। ACP गुरदेव सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि हत्या रविवार 8 दिसंबर को दोपहर के आसपास हुई थी। हनीफ की पत्नी ने शुरू में सोचा था कि वह काम के लिए खन्ना के साथ बाजार गया था, लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा और उसका फोन बंद रहा तो वह चिंतित हो गई। खन्ना को हनीफ ने अपने पास हुई थी शरण पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला है कि हनीफ ने एक बार खन्ना को अपने पास शरण दी थी, जब उसे उसके परिवार ने घर से निकाल दिया था। खन्ना हनीफ के खेतों में एक कमरे में रह रहा था और खेती में भी मदद करता था। हालांकि, वित्तीय विवाद के कारण रिश्ते में खटास आ गई, जिसका नतीजा क्रूर हत्या के रूप में सामने आया। हैबोवाल थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *