लुधियाना के जगराओं में नगर कौंसिल ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की मदद से कौंसिल ने बिना नक्शा पास कराए बने घरों और दुकानों पर पीला पंजा चलाया है। रानी वाला खूह के पास अमृतपाल कौर उर्फ चीनू द्वारा बिना नक्शा पास कराए बनाए गए रिहायशी घर और कॉमर्शियल दुकानों को गिराया गया। यह निर्माण करीब 10 साल पहले किया गया था। उस समय कौंसिल ने न तो कोई कार्रवाई की और न ही निर्माण से रोका। विशेष बात यह है कि कौंसिल ने खुद इन अवैध निर्माणों को सीवरेज और पानी के कनेक्शन दिए थे। पावरकॉम विभाग ने बिजली कनेक्शन भी दे रखा था। अब अचानक कौंसिल ने यह कहकर इन्हें गिरा दिया कि महिला के घर का नक्शा पास नहीं था। तीन बार महिला को नोटिस भेजा नगर कौंसिल अधिकारी सुखदेव सिंह रंधावा के अनुसार, इसी साल तीन बार महिला को नोटिस भेजकर कागज दिखाने को कहा गया था। जब कोई कागज पेश नहीं किए गए, तो कौंसिल ने डीसी लुधियाना से अनुमति मांगी। डीसी ने एसडीएम जगराओं को अनुमति दे दी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। रंधावा ने यह भी बताया कि पुलिस विभाग से शिकायत आई थी कि महिला पर तीन-चार नशा तस्करी के केस दर्ज हैं। इसी आधार पर कौंसिल ने कार्रवाई शुरू की थी। कौंसिल की कार्रवाई पर उठे सवाल हालांकि, कौंसिल की इस चुनिंदा कार्रवाई पर शहर में सवाल उठने लगे हैं। शहर में आठ के करीब छप्पड़ों पर अवैध कब्जे हैं। कौंसिल दफ्तर के नजदीक भी कई अवैध कब्जे हैं। लोगों का सवाल है कि कौंसिल इन अवैध कब्जों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती। साथ ही यह भी सवाल उठ रहा है कि बिना नक्शा पास करवाए बिजली, पानी और सीवरेज कनेक्शन कैसे दिए गए। कौंसिल की इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई से स्थानीय लोगों में असंतोष बढ़ रहा है। घर पर था ताला लोगों के मुताबिक कौंसिल द्वारा जब कार्रवाई की गई उस समय घर पर ताला लगा हुआ था। जिसको पुलिस की अगवाई में अधिकारियों द्वारा खोल गया। सूत्रों की माने तो घर पर ताला कार्रवाई से पहले से ही लगा हुआ था। जिस कारण घर का मालिक कौंसिल के नोटिस का जवाब नहीं दे सका।