लुधियाना में एक 55 वर्षीय व्यक्ति को आग लग गई। आग लगने के कारण वह करीब 70 फीसदी बुरी तरह जल गया। घायल को पहले पक्खोवाल रोड पर स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर देख उसे सिविल अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआर रेफर कर दिया। इन्वर्टर से लगी व्यक्ति को आग जानकारी देते हुए उधम ने कहा कि वह गांव फल्लोवाल का रहने वाला है। उसका पिता जसविंदर सिंह मजदूरी का काम करता है। बीती रात उसके पिता काम से वापस लौटा तो घर में आगे वाले कमरे में कपड़े बदलने और आराम करने चला गया। तभी अचानक से उसे इन्वर्टर से करंट लगा जिस कारण उसके पूरे शरीर में आग लग गई। बेटी ने पिता को चारपाई पर झुलसा लेट देख मचाया शोर घायल जसविंदर की पत्नी मलकीत ने कहा कि पूरा परिवार घर के पिछले कमरे में बैठा था। बेटी किचन में चाय बनाने जा रही थी तो उसने पिता जसविंदर को जली हालत में चारपाई पर लेटे देखा। उसने तुरंत शोर मचाया। पूरे परिवार ने घायल अवस्था में जसविंदर अस्पताल दाखिल करवाया लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया है। इन्वर्टर से स्पार्किंग होकर आग कैसे लग गई इस बारे अभी कुछ पता नहीं चला। फिलहाल जसविंदर की हालत बहुत नाजुक है।