लुधियाना में आज निगम की एफएंडसीसी की बैठक:386 प्रस्तावों पर होगी चर्चा,टेंडरों में अनियमितता को लेकर हो सकता हंगामा

पंजाब के लुधियाना में आज नगर निगम की फाइनेंस एंड कांट्रेक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) की बैठक है। बैठक में 386 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। टेंडरों में होने वाली अनियमितता को लेकर भी पक्ष-विपक्ष में हंगामा हो सकता है। ये बैठक में कई बड़े और विवादित मुद्दों के कारण हंगामेदार हो सकती है। बैठक में टेंडरों की पारदर्शिता,पौधारोपण,नई नियुक्तियों और बड़ी फंडिंग योजनाओं को लेकर हंगामा होने की संभावना है। ये बैठक मुख्य रूप से सीवरेज, टयूबवेल से जुड़े कार्यों से संबंधित है। कुछ टेंडर 5 से 10 प्रतिशत लेस जबकि कुछ 40 प्रतिशत तक की छूट पर आए है जो कि असमान्यता कमेटी के सदस्यों को पसंद नहीं आ रहा। आज इसी पर निगम के अधिकारियों को घेरे जाने की संभावना है। प्रस्तावों में डीसी रेट पर 200 से अधिक नए कर्मचारियों की भर्ती का सुझाव भी शामिल है। इन्हें सेंट्रल वर्जन पर पौधों की देखभाल जैसे कार्यों में लगाया जाएगा लेकिन इससे निगम पर 25 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आ सकता है। वहीं टयूबवेल ऑपरेटर्स को हटाने की भी तैयारी की जा रही है। शहर में 1 हजार से अधिक ट्यूबवेल हैं, जिन पर आपरेटर कार्यरत है। इन आप्रेटरों को 3100 प्रति माह वेतन मिलता है। अब कमेटी में 180 पुराने ऑपरेटर्स को हटाकर नए नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया है। नगर निगम ने आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए फ्रेंडिकोज़ एसईसीए कंपनी के साथ एग्रीमेंट को एक और साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। यह एग्रीमेंट, जो जून में समाप्त होना था, इसलिए बढ़ाया जा रहा है क्योंकि नगर निगम के पास उन आवारा कुत्तों की सही संख्या का डेटा नहीं है जिनकी नसबंदी नहीं की गई है।
अधिकारियों ने दावा किया कि पशुपालन बोर्ड को आवारा कुत्तों की आबादी का सर्वेक्षण करना था, लेकिन उन्होंने अभी तक नगर निगम के साथ डेटा साझा नहीं किया है। इस संबंध में एक प्रस्ताव आगामी वित्त एवं एग्रीमेंट समिति (एफएंडसीसी) की बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *