लुधियाना में घर के बाहर फायरिंग:पुरानी रंजिश के चलते हमला; दो आरोपी गिरफ्तार, चार साथी फरार

लुधियाना में बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर के बाहर गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुनकर गांव निवासी घरों से बाहर आ गए। लोगों को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना जगराओं के सिधवां बेट के शेरेवाल गांव की है। पुरानी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने रात के अंधेरे में वारदात की। पीड़ित बलजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि वह और उसका परिवार रात को खाना खाकर सो गए थे। रात करीब 12:20 बजे उनका पालतू कुत्ता भौंकने लगा। जब कुत्ता चुप नहीं हुआ तो वह उठकर बाहर देखने आए। लोगों के इकट्ठा होते ही भागे
इस दौरान उन्होंने देखा कि 5-6 लोग घर के बाहर खड़े थे। बलजीत ने शोर मचाया तो बदमाशों ने हवाई फायर कर दिए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए। लोगों को इकट्ठा होते देख आरोपी अपने वाहनों पर फरार हो गए। सुबह जांच करने पर बलजीत को पता चला कि उनके घर के बाहर गोलियां चलाने वाले आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी निवासी गांव खुरलापुर जलंधर और शिंदर सिंह निवासी गांव अक्कूवाल सिधवां बेट थे। वे अपने साथियों के साथ आए थे। चौकी गिद्दड़विंडी के इंचार्ज सुखमंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच के बाद 4 अज्ञात समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी गगन पर पहले से ही तीन से चार मामले दर्ज हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *