पंजाब के लुधियाना में दो विदेशी युवक-युवती (स्टूडेंट) का कार की छत पर अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सामने आया है। एक युवक कार चला रहा था और कुछ छात्र कार के अंदर बैठे थे। यह घटना थरीके से कीज होटल के पीछे वाली सड़क पर हुई। दोनों स्टूडेंट कार की छत पर करीब एक किलोमीटर तक ऐसे ही हरकतें करते रहे। उनके पीछे चल रही कार में बैठे लोगों ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया। दोनों अफ्रीकी मूल के स्टूडेंट लग रहे हैं। सड़क से गुजर रहे लोग भी उन्हें देख रहे थे। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर विदेशी छात्र अक्सर इस तरह की गलत हरकतें करते हुए नजर आते हैं। पुलिस के पास पहुंचा वीडियो, जांच शुरू विदेशी स्टूडेंट्स की यह फोटो पुलिस के पास पहुंच गई है। पुलिस की ट्रैफिक इंचार्ज जोन-6 सुनीता ने बताया कि वीडियो में से कार का नंबर वेरिफाई किया जा रहा है। कार नंबर से विदेशी स्टूडेंट्स तक पहुंच जाएंगे और उन्हें उच्च अधिकारियों के पास पेश करेंगे। विदेशी स्टूडेंट के रोमांस के PHOTOS पूरा मामला सिलसिलेवार पढ़िए.. ————————-
छात्रा ने स्कूल बदला, फिर भी पीछा करता रहा आरोपी:लुधियाना में कई बार दी धमकियां, दोबारा फ्रैंडशिप से मना करने पर छत से फेंका लुधियाना में क्लासमेट ने फिर से फ्रैंडशिप करने से मना करने पर छत से धक्का देने के मामले में अब नई बात सामने आई है। आरोपी छात्र से तंग आकर छात्रा ने अपना स्कूल भी बदल दिया था। आरोपी छात्र और पीड़ित छात्रा एक साल पहले दसवीं कक्षा में एक ही स्कूल में पढ़ते थे। आरोपी जब उसे ज्यादा परेशान करने लगा तो छात्रा ने घर के नजदीक ही एक निजी स्कूल में 11वीं क्लास में एडमिशन ले लिया। आरोपी छात्रा के नए स्कूल के बाहर आकर भी उसका पीछा करता रहा। (पूरी खबर पढ़ें)