पंजाब में लुधियाना रेलवे स्टेशन पर 5 साल का एक बच्चा ट्रेन से उतरते वक्त फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच बने गैप में गिर पड़ा। जिससे उसका पैर चलती ट्रेन के नीचे आ गया। इससे उसका पैर बुरी तरह से चोटिल हो गया। बच्चे को तुरंत CMC अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए पहले दिल्ली और फिर मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेरठ में ऑपरेशन के दौरान बच्चे का पैर काटना पड़ा। घटना 2 अक्टूबर की है, लेकिन अब इसका CCTV फुटेज सामने आया है। पिता ने आरोप लगाया कि उसे ट्रेन से किसी ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिस वजह से उसकी ये हालत हुई। वहीं पुलिस का कहना है कि नीचे उतरते वक्त उसका संतुलन बिगड़ा, जिस वजह से उसके साथ हादसा हो गया। सिलसिलेवार पढ़िए पूरी घटना पिता ने सरकार से आर्थिक मदद मांगी
परिवार को उम्मीद थी कि दिल्ली में अच्छा इलाज मिलने से बेटे की टांग बच सकती है, इसलिए वे उसे दिल्ली और फिर मेरठ ले गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों को उसकी टांग काटनी पड़ी। पिता संदीप ने कहा कि उनका बेटा अभाष जिंदगी भर के लिए दिव्यांग हो गया है। उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है। साथ ही रेलवे प्रशासन से अपील की है कि प्लेटफॉर्म पर होने वाली धक्का-मुक्की को रोका जाए ताकि किसी और के साथ ऐसा हादसा न हो। SHO बोले- उतरते समय संतुलन बिगड़ा
जीआरपी थाना प्रभारी पलविंदर सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 1 की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मामला साफ हो गया है। महिला ट्रेन के चलने के बाद उसके पीछे दौड़ रही थी। उसका एक बेटा पहले ही ट्रेन में चढ़ चुका था। महिला जब दूसरे बेटे के साथ ट्रेन में चढ़ने में नाकाम रही तो उसने शोर मचाया। इसी दौरान ट्रेन के अंदर मौजूद किसी शख्स ने पहले से चढ़े बच्चे को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन उतरते समय संतुलन बिगड़ने से बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया।