लुधियाना में ज्वेलरी की दुकान पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार:बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने चलाई थी गोलियां, आरोपी पहले भी जेल जा चुका

लुधियाना में दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान पर फायरिंग के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जगराओं के नजदीकी गांव कोठे बग्गू निवासी गगनदीप सिंह को हिरासत में लिया है। घटना जगराओं के सबसे व्यस्त कमल चौक में कंडा ज्वेलर्स की थी। गगनदीप पर पहले भी मारपीट और नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। वह इन मामलों में लुधियाना जेल में बंद रह चुका है। सूत्रों के अनुसार, जेल में ही उसके कई आपराधिक तत्वों से संपर्क बने थे। पुलिस ने गगनदीप के एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है। वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। यह घटना सोमवार दोपहर लगभग 4 बजे हुई थी। दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने कंडा ज्वेलर्स की दुकान के रायकोट रोड वाले गेट पर गोली चला दी थी। गोली दुकान के शीशे से टकराई जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय मालिक मौजूद नहीं था
घटना के समय दुकान मालिक परमिंदर सिंह कंडा मौके पर मौजूद नहीं थे। उनके भतीजे और दो अन्य कर्मचारी दुकान के अंदर थे। घटना के तुरंत बाद एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया था कि सरकारी सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की स्पष्ट तस्वीरें मिल गई हैं। आरोपी पल्सर या अपाचे बाइक पर थे। थाना सिटी की पुलिस टीम ने इस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए तेजी से कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों का दावा है कि गगनदीप सिंह की गिरफ्तारी और मोटरसाइकिल की बरामदगी से पूरा घटनाक्रम स्पष्ट हो गया है। फिलहाल पुलिस गगनदीप से पूछताछ कर रही है। इस बारे में अभी कोई अधिकारी कुछ नहीं बता रहा है। सूत्रों के माने तो पुलिस इस मामले में शनिवार को जानकारी दे सकती है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *