लुधियाना में टिकट के इंतजार में AAP उम्मीदवार:निकाय चुनाव नामांकन का आखिरी दिन कल, परिवारवाद हावी, अपनों के लिए टिकट मांग रहे विधायक

पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी निगम चुनाव में टिकट बंटवारे में बुरी तरह पिछड़ गई है। आप विधायक अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट मांग रहे हैं। वहीं आप पदाधिकारी और पुराने कार्यकर्ता भी टिकट पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं। एक तरह से विधायक और पदाधिकारी आमने-सामने हैं। सूत्रों के मुताबिक बीती रात भी टिकट को लेकर आप विधायक और पुराने कार्यकर्ता के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो शहर में चर्चा का विषय बन गई है। जहां लुधियाना के विधायक मदन लाल बग्गा अपने बड़े बेटे अमन बग्गा के लिए टिकट मांग रहे हैं। टिकट घोषणा से पहले ही सोशल मीडिया पर लोगों से मांग रहे समर्थन वहीं, लोकसभा चुनाव लड़ चुके विधायक अशोक पाराशर पप्पी भी अपने भाई राकेश पाराशर के लिए टिकट मांग रहे हैं। बग्गा के बेटे अमन बग्गा ने टिकट मिलने से पहले ही प्रत्याशी के तौर पर सोशल मीडिया पर लोगों से समर्थन मांगना शुरू कर दिया है। वहीं, विधायक गुरप्रीत गोगी अपनी पत्नी सुखचैन बस्सी के लिए पार्टी हाईकमान से टिकट मांग रहे हैं। क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने विधायक गोगी के वार्ड से पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशु की करीबी इंडी की पत्नी को टिकट दिया है। पंजाब नगर निगम चुनाव के नतीजों का दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा असर आम आदमी पार्टी के टिकट बंटवारे में पिछड़ने की मुख्य वजह कार्यकर्ताओं में टिकटों को लेकर खींचतान बताई जा रही है। इसको लेकर पार्टी अभी असमंजस की स्थिति में है। क्योंकि नगर निगम चुनाव के तुरंत बाद ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पार्टी कोई ऐसा जोखिम नहीं उठाना चाहेगी जिससे पार्टी को नुकसान हो। इसी वजह से नगर निगम चुनाव जीतने के लिए AAP हर दांव खेलेगी ताकि इस जीत के सहारे दिल्ली विधानसभा चुनाव जीता जा सके। लुधियाना नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन का आज तीसरा दिन है। सोमवार देर शाम अकाली दल ने 37 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सबसे आगे निकल गया, इधर, कांग्रेस और भाजपा ने भी अपनी सूची जारी कर दी और बाकी सीटों के लिए सूची आज कभी भी जारी हो सकती है। लेकिन सत्ताधारी पार्टी आप अभी तक सूची जारी नहीं कर पाई है। शहर के इन इलाकों में हैं वार्ड लुधियाना में कुल 95 वार्ड हैं, जिनमें से लुधियाना पश्चिम में 17 वार्ड, उत्तर में 16 वार्ड, आत्म नगर में 12, मध्य में 15, दक्षिण में 11 और साहनेवाल इलाके में 5 वार्ड हैं। आप, कांग्रेस और भाजपा की ओर से अभी तक उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी नहीं की गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *