लुधियाना में ट्रैक्टर ने दो राहगीरों को कुचला:नशे में धुत्त ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा,3 घंटे पहले गांव आया था मृतक

पंजाब के लुधियाना में एक ट्रेक्टर चालक ने नशे में धुत तेज-रफ्तार से ट्रेक्टर दो राहगीरों पर चढ़ा दिया। हादसे में एक राहगीर की तो मौके पर मौत हो गई जबकि एक राहगीर महिला ने ESI अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों की पहचान दीपक और रुधंती के रूप में हुई। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 3 घंटे पहले दीपक गांव से था आया जानकारी मुताबिक मरने वाला दीपक बिहार के जिला नालंदा के गांव मदारपुर का रहने वाला है। हादसे से करीब 3 घंटे पहले ही दीपक गांव अपने रिश्तेदार के साथ काम के सिलसिले में लुधियाना आया था। वहीं महिला रुधंती किसी काम से जा रही थी। जिस समय यह हादसा हो गया। रुधंती को घायल अवस्था में ESI अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। रुधंती के दो बेटे शुभम और अंकुर है। लोगों ने काबू किया ट्रैक्टर चालक जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ASI रजिंदर सिंह ने कहा कि मृतक दीपक के रिश्तेदार नंदू ने पुलिस को बताया कि दीपक बापू मार्केट मेन सड़क के सामने सुखमन फर्नीचर के पास खड़ा था। तभी एक ट्रैक्टर जिसके पीछे पानी वाला टैंकर लगा हुआ था। उस ट्रैक्टर को आरोपी विक्की कुमार चला रहा था। विक्की ने ट्रैक्टर तेजरफ्तारी और लापरवाही से चलाया। विक्की ट्रैक्टर दीपक और एक महिला के ऊपर चढ़ा दिया। हादसे में दोनों राहगीरों की मौत हो गई। लोगों ने ड्राइवर विक्की को काबू कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने विक्की निवासी गांव लोहारा और परविंदर सिंह निवासी गांव लोहारा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *