लुधियाना में ड्रेन की समस्या से किसान परेशान:400 एकड़ फसल जलमग्न, MLA ने की जांच, जेसीबी लगाकर सफाई करवाई

लुधियाना में हाल ही में हुई भारी बारिश ने किसानों की फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाया है। ड्रेन की समय पर सफाई न होने के कारण खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई। लगभग 400 एकड़ की फसल पानी में डूब गई है। स्थिति का जायजा लेने हलका विधायक सरवजीत कौर मानूके उपमंडल मजिस्ट्रेट करनवीर सिंह के साथ गांव अखाड़ा के पास ड्रेन पर पहुंचीं। उन्होंने तुरंत दो जेसीबी मशीन लगाकर ड्रेन की सफाई शुरू करवाई। घटना जगराओं की है। किसान नेता चंद सिंह डल्ला ने कहा कि हर साल बरसात से पहले ड्रेनों की सफाई की जाती थी। इस बार प्रशासन की लापरवाही से यह काम नहीं हुआ। जम्हूरी किसान सभा के नेता बलराज सिंह कोटउमरा और भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान जगतार सिंह देहड़का ने दो प्रमुख मांगें रखीं। पहली, सरकार विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दे। दूसरी, ड्रेन सफाई में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। गांव काऊंके, डल्ला और काऊंदे खोंसा के किसान अमर सिंह, सरप्रीत सिंह और चरणजीत सिंह ने बताया कि फसलों के साथ सब्जियां भी पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसान संगठनों ने सरकार से तत्काल राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *