लुधियाना जिले में UK से लाखों का बर्थडे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर एक ठग ने दंपती से 1.43 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली। इस वारदात के बाद दंपती कर्ज में डूब गया है। दंपती ने इस बारे में साइबर क्राइम सेल को शिकायत दी है। अब साइबर क्राइम सेल मामले की जांच कर रहा है। भट्ठियां के रहने वाले राजकुमार ने बताया- वह एक होजरी फैक्ट्री में काम करता है। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। कुछ दिन तो उसकी पत्नी ने एक्सेप्ट नहीं की। लेकिन फिर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। उस व्यक्ति से उसकी दोस्ती हो गई। उसका कहना है कि फिर उसकी पत्नी की उस आदमी से वॉट्सऐप पर चैट होने लगी। उस व्यक्ति ने बताया कि वह इंग्लैंड का रहने वाला है। उसकी पत्नी ने इस बारे में उसे भी बताया। वॉट्सऐप कॉल पर ठग ने की थी बात राज कुमार का बताया- 13 जुलाई को उस व्यक्ति ने 16 जुलाई को अपना जन्मदिन होने की बात कही। इसके बाद उसने उसकी पत्नी से गिफ्ट मांगा, लेकिन पत्नी ने आर्थिक तंगी के बारे में बताया। इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि वह उन्हें अपनी तरफ से गिफ्ट भेज रहा है। लेकिन उसकी पत्नी ने मना कर दिया। इसके बाद उस व्यक्ति ने वॉट्सऐप कॉल कर उससे भी बात की। उसने भी किसी तरह का गिफ्ट लेने से मना कर दिया। लेकिन उस व्यक्ति ने बहुत जोर दिया और उससे घर का एड्रेस मांगा, आखिरकार उसने एड्रेस दे दिया। उस व्यक्ति ने कहा कि वह कुछ पैसे, बच्चों और पूरे परिवार के लिए कोरियर से कपड़े भेज रहा है। कई बहानों ने लिए अलग-अलग खातों में पैसे राजकुमार का कहना है कि अगले दिन उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह मुंबई एयरपोर्ट से बोल रहा है। उनका एक पार्सल आया है, जिसकी कुछ कस्टम ड्यूटी चुकानी होगी। जो 11 हजार रुपए बनती है। उन्होंने इंग्लैंड वाले व्यक्ति से संपर्क किया। उसने बताया कि सरकारी शुल्क तो चुकाना होगा। फिर फोन करने वाले ने एक अकाउंट नंबर भेजा। फिर उसने उसमें रुपए डाल दिए। राजकुमार के मुताबिक फिर उन्हें दोबारा फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि इस पार्सल में लाखों का कैश वाउचर भी है। उसके भी रुपए चुकाने होंगे, इसके बाद पार्सल पैक हो जाएगा। उसने वह रुपए भी एक दूसरे नाम के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। फिर उन्हें कहा गया कि कोरियर कंपनी की तरफ से पार्सल पैक होकर भेजा जा रहा है। फिर कोरियर वाले का फोन आया। उसने कहा कि लाखों के कैश का मामला है, मैनेजर मान नहीं रहे, फिर उसने भी उनसे रुपए एक अलग खाते में ट्रांसफर करवाए। उसने फिर उन्हें एयरपोर्ट पर एक बड़ा अटैची पैक होने की वीडियो भी भेजी। जिससे उन्हें विश्वास हो गया। ठग ने कई कई बहानों से अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। हीरे की अंगूठी सामान में रखी होने का दिया लालच उसका कहना है कि फिर कोरियर वाले ने कहा कि वह वैन में कुछ लोगों के साथ उनका पार्सल लेकर आ रहे हैं। पेट्रोल के रूपए भी उन्हें देने होंगे। इसके भी उसने 20 हजार रुपए लिए। राजकुमार के मुताबिक कुछ समय बाद उन्हें दोबारा एक मैसेज आया। उस व्यक्ति ने कहा कि उनके समान में एक हीरे की अंगूठी है। जिसकी कीमत 47 लाख से ज्यादा है। उन्हें पीछा करके कस्टम वालों ने पकड़ा है। इस अंगूठी को कपड़ों में छिपाया गया था। इसकी ड्यूटी 41 हजार बनती है। राज कुमार ने कहा कि उसने यह भी कहा कि अगर वह यह अंगूठी नहीं छुड़वाना चाहते तो उन पर केस होगा। डर के मारे उसने वह रुपए भी ले देकर ट्रांसफर किए। इसी तरफ उन्होंने अलग अलग बातें बनाकर कई बार रुपए ट्रांसफर करवाए। अगले दिन फिर फोन आया। कोरियर वाले ने कहा कि दिल्ली पहुंचकर पुलिस ने उनका 8 हजार का चलान कर दिया है। पुलिस के चलान करने का उन्होंने एक फोटो भी भेजा। फिर रास्ते में खाने पीने, वगैरह के भी उससे रुपए ट्रांसफर करवाया। उसका कहना है कि इसके बाद वह जल्द लुधियाना पहुंचने का बात करते रहे, लेकिन फिर वह नंबर ही बंद हो गया। इस दौरान वह 1.43 लाख रुपए दे चुके थे। ठग द्वारा फोन ना उठाने पर ठगी का पता चला फिर उन्होंने इंग्लैंड वाले व्यक्ति को फोन किया। लेकिन बार बार फोन और मैसेज के बावजूद उसने कोई जवाब नहीं दिया। तब उन्हें अपने ठगी के शिकार होने के बारे में पता चला। राजकुमार का कहना है कि यह रुपए उसने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से उधार लिए थे। उसने सोचा था कि जब पैसे आ जायेंगे, वह उन्हें लौटा देगा। उसे क्या पता था कि वह ठगों का शिकार हो जायेगा। राज कुमार का कहना है कि इसके बाद उन्होंने इस बारे में साइबर क्राइम सेल को शिकायत दी है। उधर, साइबर सेल के इंचार्ज एसएचओ सतबीर ने कहा- मामले के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद एक्शन लिया जाएगा। जल्द ठगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।