लुधियाना में पुलिस पर हमला कर भागा भगोड़ा:दुकान पर बैठा पी रहा था चाय, आत्महत्या के लिए उकसाया, पिता और भाई पर FIR

लुधियाना में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मलेरकोटला थाना पुलिस द्वारा भगोड़े अपराधी ने अपने साथी के साथ मिलकर पकड़े जाने के बाद पुलिस टीम पर हमला कर दिया और फरार हो गया। आरोपी अपने पिता, भाई और अन्य साथियों के साथ चीमा चौक के पास आरके रोड पर सड़क किनारे चाय की दुकान पर चाय की चुस्की ले रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोचा था। मोती नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान शिमलापुरी निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पिता देवी चंद और भाई सोनू के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। उनके पांच साथियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। थाना सिटी अहमदगढ़ के सीनियर कांस्टेबल करनैल सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। 14 दिसंबर 2021 को मलेरकोटला में हुई था मामला दर्ज करनैल सिंह ने बताया कि आरोपी सौरभ कुमार 14 दिसंबर 2021 को उसके खिलाफ दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित चल रहा था। सीनियर कांस्टेबल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी लुधियाना में आरके रोड पर आरोपी चाय पी रहा है। जिसके बाद उन्होंने हेड कांस्टेबल मनप्रीत सिंह का साथ मिलकर आरोपी को दबोच लिया। इससे पहले कि वे अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर पाते, आरोपी ने अपने पिता, भाई और अन्य साथियों के साथ उन पर हमला कर दिया और भाग गया। जिसके बाद उन्होंने तुरंत लुधियाना पुलिस को सूचित किया और शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच कर रहे ASI अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश जारी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *