लुधियाना में फायरिंग मामले में 10 लोग गिरफ्तार:किसान के बेटे को मारी 5 गोलियां, अमेरिका से मिली सुपारी; पंजाब-हरियाणा के शूटर

लुधियाना में खन्ना पुलिस ने गांव चक लोहट में किसान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अंतरराज्यीय शूटर गैंग से जुड़े हैं, जिसमें पंजाब और हरियाणा के अपराधी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार 29 जुलाई की सुबह हुई इस वारदात में किसान के बेटे जसप्रीत सिंह को पांच गोलियां लगी थीं। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। शुरू में जमीनी विवाद का अनुमान लगाया गया था, लेकिन पुलिस जांच में अलग ही खुलासा हुआ। अमेरिका में रह रहे युवक ने करवाया हमला एसएसपी डॉ. ज्योति यादव ने बताया कि यह हमला अमेरिका में रह रहे नवांशहर के मूल निवासी सरबजीत सिंह उर्फ साबी ने करवाया था। सरबजीत की जसप्रीत के भाई सन्नी के साथ उसकी पत्नी को लेकर रंजिश थी। इसी कारण उसने पैसे देकर शूटर हायर किए और हमला करवाया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान घटना के बाद खन्ना पुलिस ने चार टीमें बनाईं। सबसे पहले मुख्य शूटर सलीम (रुड़की, जालंधर) को गिरफ्तार किया गया। उसकी पूछताछ से पूरी साजिश का पता चला। फिर दिल्ली से शूटर तरन कनोजिया उर्फ कातिया, अंबाला से गौतम और लुधियाना से विक्की समन को पकड़ा गया। सलीम की पत्नी नाजिया और उसके दो भाई इरफान मोहम्मद व अनवर मोहम्मद भी गिरफ्तार हुए। इसके अलावा नवांशहर से इंदरप्रीत सिंह, चमकौर साहिब के मेहतपुर से हरदीप सिंह और नकोदर से जतिंद्र सिंह को पकड़ा गया। आरोपियों से 3 पिस्तौल, 5 मैगजीन, 41 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की गई है। सोनू खत्री गैंग से जुड़ा गिरोह एसएसपी के अनुसार यह गिरोह सोनू खत्री गैंग से जुड़ा है। यह गैंग फिरौती मांगने और सुपारी लेकर वारदातें करता है। यह पहले भी नवांशहर, गोराया और चमकौर साहिब में फायरिंग कर चुका है। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *