लुधियाना में फिजियोथेरेपिस्ट से लूट,VIDEO:बाइक सवार बदमाशों ने गले पर रखा दात,16 दिन से शेरपुर चौकी के लगा रहा पीड़ित चक्कर

लुधियाना के जैन कॉलोनी निवासी और एमजेएस अस्पताल, दरेसी में फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर काम करने वाले ओपी सिंह को 30 जून की रात लूट का शिकार होना पड़ा। बाइक सवार दो बदमाशों ने डाबा रोड पर उनकी गर्दन पर धारदार हथियार तानकर 12,000 रुपए नकद, मोबाइल फ़ोन, कपड़े, घर की चाबियां और जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग छीन लिया। ओपी सिंह ट्रेन के जरिए मथुरा जाना था लेकिन अब लूट के कारण उसे यात्रा रद्द करनी पड़ी। सुरक्षा गार्ड से फोन लेकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी ओपी सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने एक सुरक्षा गार्ड से फोन लेकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद वे शेरपुर पुलिस चौकी पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, पुलिस ने FIR दर्ज करने के बजाय उन्हें एएसआई प्रितपाल सिंह का नाम और फ़ोन नंबर लिखी एक पर्ची थमा दी और उनसे संपर्क करने को कहा। अब मीडिया में मामले आने के बाद उसे आश्वासन दिया जा रहा है कि केस को हल कर लिया जाएगा और मामला भी दर्ज कर लेगे लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। सीसीटीवी में कैद हुई घटना पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज भी इकट्ठा किए हैं, जिसमें पूरी घटना कैद है। इसके बावजूद, 16 दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले संबंधी थाना डिवीजन नंबर 6 की SHO कुलवंत कौर से बात करनी चाही तो 3 बार उन्हें फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। पीड़ित ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण मुझे अपनी यात्रा की योजना स्थगित करनी पड़ी। मैं अब भी न्याय की उम्मीद में हूं। ASI प्रितपाल सिंह ने कहा कि लुटेरों को जल्द दबोच लिया जाएगा। पिछले करीब 15 दिन से पुलिस लगातार काम कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *