पंजाब के लुधियाना में मंगलवार (30 सितंबर) देर रात एक रिजॉर्ट में क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल का शगुन कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी, पूर्व मंत्री अनिल जोशी, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला, पंजाबी सिंगर जस्सी गिल और गगन कोकरी पहुंचे। पंजाबी सिंगर रंजीत बावा ने शगुन प्रोग्राम में परफॉर्मेंस दी। इस दौरान बावा के ‘गिद्दड़ा दा सुणेया ग्रुप फिरदा, ओ केहंदे शेर मारना’ गाने पर युवराज और अभिषेक ने डांस किया। अभिषेक की बहन कोमल 3 अक्टूबर को लुधियाना के युवा बिजनेसमैन लोविश ओबरॉय के साथ अमृतसर में लावां फेरे लेंगी। लोविश न सिर्फ बिजनेसमैन हैं, बल्कि एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके करीब 18 हजार फॉलोअर्स हैं। अभिषेक शर्मा सोमवार रात को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट से उन्होंने क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ फ्लाइट में खींची एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। शगुन प्रोग्राम के PHOTOS… ॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… अभिषेक शर्मा ने बहन को दिया शादी का तोहफा:कोमल बोलीं- भाई ने गिफ्ट के बारे में पूछा, मैंने कहा एशिया कप की ट्रॉफी चाहिए भारत ने एशिया कप में एक बार फिर अपना दबदबा दिखाते हुए अजेय रहकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में अमृतसर के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला चला और उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। 7 मैचों में कुल 314 रन बनाकर अभिषेक प्लेयर ऑफर द टूर्नामेंट रहे। पूरी खबर पढ़ें…