लुधियाना के खन्ना स्थित करनैल सिंह रोड पर एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में तीन महिला चोरों ने एक ग्राहक के पर्स से 40 हजार रुपए चुरा लिए। पीड़िता मंदीप कौर दुकान में खरीदारी कर रही थीं, जब इन महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। महिला चोरों ने पहले खरीदारी का नाटक किया और फिर पैसे लेकर भागने लगीं। हालांकि, दुकानदार पहले से ही उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए था। उसने तुरंत शोर मचाया और महिलाओं का पीछा किया। इस दौरान एक महिला चोर को पकड़ लिया गया, जबकि उसकी दो साथी फरार होने में सफल रहीं। पकड़ी गई महिला से चोरी के सभी पैसे बरामद कर लिए गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लेडी कॉन्स्टेबल की मदद से आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। सिटी थाना 2 के एएसआई सुदागर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस फरार हुई दो अन्य महिला चोरों की तलाश में जुटी है।