लुधियाना में बुजुर्ग महिला पर आवारा कुत्ते का हमला:चेहरे का मांस नोंचा, पटियाला रेफर; पैदल बाजार जा रही थी

लुधियाना में आज बुजुर्ग महिला पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने महिला के चेहरे पर सात जगह काटा। महिला खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ीं। घटना जीटीबी मार्केट खन्ना की है, 65 वर्षीय अमरजीत कौर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को तुरंत सिविल अस्पताल खन्ना पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पटियाला रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला रोजाना की तरह बाजार में पैदल जा रही थीं। इसी दौरान एक बड़ा आवारा कुत्ता अचानक उन पर झपट पड़ा।कुत्ते ने महिला के चेहरे की एक तरफ का मांस नोच दिया। चेहरे पर पांच एमएम तक गहरे जख्म हो गए। सिविल अस्पताल की डॉक्टर फ्रैंकी ने महिला को प्राथमिक उपचार और रैबीज के इंजेक्शन दिए। समाजसेवी चंदन नेगी और रितु ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि खन्ना में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बाजार, स्कूल और मोहल्लों में लोग सुरक्षित नहीं हैं। समाजसेवी परम वालिया ने लुधियाना के डीसी को मामले की जानकारी दी। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *