लुधियाना की फिरोज गांधी मार्केट में बैंक मैनेजर पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस अधिकारी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले का खुलासा करेंगे। पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक ने चार लोगों को बैंक मैनेजर पर फायरिंग करने के लिए हायर किया था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दीपक मेहरा, ललित और संदीप को गिरफ्तार किया है। दीपक मेहरा ने ललित, संदीप व उनके दो और दोस्तों को बैंक मैनेजर पर फायरिंग करने के लिए हायर किया था। थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस अभी उन दो फरार युवकों के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बैंक मैनेजर की गाड़ी से टकराने पर हुई थी दीपक मेहरा की मां की मौत बता दें कि, एक साल पहले 2024 में बैंक मैनेजर विशाल बांसल की कार की टक्कर से दीपक मेहरा की मां और बहन घायल हो गए थे। दीपक मेहरा की मां की मौत हो गई, जबकि बहन को गंभीर चोटें आई थी। उस वक्त विशाल बांसल और दीपक मेहरा के बीच कुछ बहस हुई और दीपक बांसल ने उसे कह दिया था कि चल कोई बात नहीं। यही बात दीपक मेहरा के मन में चुभती रही और उसने बदला लेने के लिए चार शूटर हायर करके उस पर हमला करवा दिया। दो लाख रुपए में तय हुआ था सौदा दीपक मेहरा ने चार लोगों को बैंक मैनेजर पर हमला करने के लिए दो लाख रुपए में हायर किया था। जानकारी के मुताबिक दीपक मेहरा और उनके बीच तय हुआ था कि कुछ पैसे एडवांस मिलेंगे और बाकी के पैसे फायरिंग के बाद। दीपक मेहरा ने उन्हें आधी रकम दे दी थी और बाकी की रकम नहीं दी क्योंकि फायरिंग में बैंक मैनेजर बच गया था। एसी रिपेयर का काम करता है आरोपी आरोपी दीपक मेहरा एसी रिपेयर करने का काम करता है। मां की मौत के बाद वह बेहद परेशान रहने लगा था। दीपक मेहरा के दिमाग में सिर्फ वही चार शब्द घूम रहे थे कि चल कोई बात नहीं। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बैंक मैनेजर को जान से मारने की काफी समय से प्लानिंग कर रहा था। यह था मामला 25 सितंबर को फिरोज गांधी मार्केट में रात के समय आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर विशाल बांसल पर मोटर साइकिल सवार युवकों ने फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान उसके हाथ में गोली लगी थी। पुलिस ने विशाल बांसल की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों पर पर्चा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की। गोली लगने के बाद वह घायल हो गया था और उसके प्राथमिक उपचार के बाद घायल को तुरंत डीएमसी अस्पताल ले जाया गया। सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने मामले की सूचना थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।