लुधियाना में भाजपा पार्षदों पर FIR:AAP की महिला मेयर से बदतमीजी की, गलत तरीके से रोका, दफ्तर में हंगामा किया था

पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर से मिलने गए भाजपा के पार्षदों का जमकर विवाद हुआ। इस विवाद के बाद अब थाना डिवीजन नंबर-5 में भाजपा के पार्षदों सहित अज्ञात लोगों पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। FIR में कुलवंत सिंह कांती, विशाल गुलाटी, जतिंदर गोरयन, मुकेश खत्री और गौरवजीत गोरा का नाम हैं। जबकि, 20 लोगों हैं। इनके खिलाफ धारा 221, 132, 125(4), 351(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। दफ्तर में हंगामा और गलत तरीके से मेयर को रोकने के आरोप
मेयर के दफ्तर में डयूटी पर तैनात सौदागर सिंह ने पुलिस को शिकायत में लिखवाया कि मेयर इंद्रजीत कौर के दफ्तर में जोन-D में वह डयूटी पर तैनात था। तभी भाजपा के पार्षदों ने मैडम से मुलाकात करने का समय लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार, इस दौरान कुलवंत सिंह, विशाल गुलाटी, जतिंद्र गोरयन, मुकेश खत्री और 20 अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मैडम मेयर के साथ दफ्तर में हंगामा शुरू कर दिया। जब मैडम पब्लिक मीटिंग में जाने लगीं तो उन्हें गलत तरीके से रोकने की कोशिश की गई। मैडम की डयूटी में भी विघ्न डाला गया। 1 अगस्त को हुआ था हंगामा
1 अगस्त को नगर निगम जोन-D में भाजपा के 18 पार्षद मेयर इंद्रजीत कौर से मिल कर अपनी समस्याएं बताने गए थे। इस दौरान उनकी मेयर से बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि मेयर के दफ्तर के बाहर मौजूद सिक्योरिटी ने पार्षदों को बाहर जाने के लिए कहा। इतने में गुस्साए भाजपा पार्षदों ने मेयर के दफ्तर के अंदर ही नारेबाजी शुरू कर दी। पार्षदों का आरोप था कि उनके वार्डों में कोई विकास कार्य नहीं हो रहे। अधिकारी धक्केशाही पर उतारु हो चुके हैं। आज मेयर से मिलने पहुंचे थे, तो उन्होंने कभी बाहर भेजा, कभी अंदर बुलाया और आखिर में बहस कर दफ्तर से निकलवा दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि वह तब तक मेयर के खिलाफ धरना देंगे, जब तक वह माफी नहीं मांग लेतीं। मेयर बोलीं- पार्षद को दफ्तर से बाहर नहीं निकाला
वहीं, मेयर इंद्रजीत कौर ने कहा- भाजपा के पार्षद समस्याएं बताने की बात कहकर दफ्तर में आए थे, लेकिन कुछ पार्षद ऊंची आवाज में बहस करने लगे। उनकी आवाज सुनकर सिक्योरिटी अंदर आ गई, जिन्होंने मामला संभाला और शोर मचा रहे पार्षदों को समझाया। किसी पार्षद को दफ्तर से बाहर नहीं निकाला गया। कुछ पार्षद समस्या बताने नहीं, बल्कि माहौल खराब करने आए थे। किसी भी वार्ड में विकास कार्य को रुकने नहीं दिया जा रहा। भाजपा के धरने को SAD और कांग्रेस का भी समर्थन
बता दें कि D जोन में भाजपा के नेता मेयर के खिलाफ धरना दे रहे है। उनके धरने में शनिवार शाम को कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पार्षदों ने भी आकर समर्थन दे दिया। इसके बाद भाजपा के कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा भी यहां पहुंचे थे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मेयर जब तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगतीं, तब तक धरना जारी रहेगा। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *