लुधियाना में महिला का स्नेचर ने झपटा पर्स, VIDEO:खींचातान में औंधे मुंह गिरी,डीएमसी अस्पताल के ICU में दाखिल,दांत टूटे,हेड इंजरी हुई

पंजाब के लुधियाना में माडल टाउन इलाके में एक महिला का स्कूटी सवार नशेड़ी झपटमार ने पर्स छीन लिया। महिला की बदमाश के साथ खींचातानी हुई। आपा-धापी दौरान महिला जमीन पर “औंधे मुंह गिर गई। महिला ने पर्स नहीं छोड़ा तो बदमाश पहले भाग गया। लेकिन तभी फिर से दोबारा स्कूटी पर पर्स उठाने आया। लोगों को आते देख जल्दबाजी में लुटेरा फिर जमीन पर खुद भी गिर गया। लोगों को आते देख तुरंत लुटेरा फरार हो गया। खून से लथपथ महिला को तुरंत लोगों ने प्राथमिक उपचार दिया लेकिन उसकी हालत काफी गंभीर थी। महिला के दांत टूट गए और हेड इंजरी हो गई है। महिला इस समय DMC अस्पताल के ICU में दाखिल है। पीड़ित महिला की पहचान अलका के रूप में हुई है। शापिंग करके वापस घर लौट रही थी महिला जानकारी मुताबिक अलका माडल टाउन इलाके में कोई सामान खरीद कर घर वापस लौट रही थी। तभी स्कूटी सवार बदमाश उसकी पीछा करता हुआ आया। लुटेरे ने अलका से जैसे ही पर्स छीना तो वह जमीन पर गिर गई। अलका इतनी जोरदार तरीके से जमीन पर गिरी कि उसका दांत वही टूट गए और सिर पर गंभीर चोट लगी। उसे तुरंत DMC अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर देख ICU में दाखिल कर लिया गया है। लोगों ने अलका के परिवार को सूचित किया। स्नेचिंग की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भी सहम है। वहीं इलाके पुलिस प्रशासन की ढीली कार्यशैली पर भी ये बड़ा सवाल है। बस स्टेंड की तरफ जाता दिखा बदमाश SHO बलविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस बदमाश को लोकेट कर रही है। अभी तक लुटेरा बस स्टेंड की तरफ जाता नजर आया है। जिस स्कूटी पर वह सवार था वह भी चोरी की है। इलाके के लोग बता रहे है इस बदमाश ने जनवरी महीने में भी इलाके में कोई बाइक चुराया है। पुलिस जल्द स्नेचर को दबोच लेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *