पंजाब के लुधियाना में आज नगर निगम कर्मचारी यूनियन की तरफ से मेयर इंद्रजीत कौर के घर का घेराव किया गया। निगम कर्मियों ने ढोल नगाड़ों के साथ धरना दिया है। मेयर हाउस के बाहर पुलिस सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए ताकि धरनाकारी मेयर के घर तक ना पहुंच पाए। नगर निगम के कर्मियों ने पैदल मार्च भी किया। निगम कर्मियों की मांग है कि उन्हें पक्का किया जाए लेकिन मौजूदा मेयर और सरकार उनकी मांग को अनदेखा कर रही है। निगम मुलजिमों को दिया जा रहा पक्का करने का लॉलीपॉप-नरेश धींगान जानकारी देते हुए नगर निगम यूनियन के नेता नरेश धींगान ने कहा पिछले लंबे समय से नगर निगम के मुलाजिमों को पक्का करने का लॉलीपॉप दिया जा रहा है लेकिन उन्हें पक्का नहीं किया जा रहा। आज हालात या बन गए हैं कि हमें मजबूर होकर सड़कों पर आना पड़ रहा है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार और मेयर मैडम खुद कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है | आज उन्हें जगाने के लिए ढोल नगाड़े लेकर आए हैं।


