लुधियाना में युवक की धारदार हथियारों से हत्या:स्कॉर्पियो कार पर बदमाशों ने की फायरिंग,पैट्रोल डाल गाड़ी जलाई

पंजाब के लुधियाना में कस्बा जगराओं के कोठे शेरजंग में मंगलवार रात एक स्कॉर्पियो कार में सवार युवक पर कुछ बदमाशों ने अटैक कर दिया। घायल युवक ने डीएमसी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। गाड़ी चला रहे युवक को जान से मारने के लिए हमलावरों ने गाड़ी पर फायरिंग भी की। वहीं कार पर पैट्रोल छिड़कर आग लगा दी। गनीमत रही कि युवक कार से बाहर निकल आया। युवक की गाड़ी में रखा उसका पिस्टल और दो मैगजीन भी जल गईं। मृतक युवक की पहचान जसकीरत सिंह जस्सा के रूप में हुई है। 2 वर्ष पहले मिली थी धमकी जस्सा पहले गांव अखाड़ा का रहने वाला था और हाल ही में कोठे शेर जंग में आकर बसा था। वह शेयर मार्केट का काम करता था। करीब 2 वर्ष पहले उसे धमकी भी आई थी जिसके बाद वह गांव छोड़ लुधियाना रहने चला गया था। वारदात की सूचना मिलते ही थाना सिटी के एसएचओ वरिंदर सिंह और डीएसपी सिटी जसजोत सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस का कहना था कि ‘यूरिया की गाड़ी में आग लगाई गई है जबकि लोगों कह रहे है कि फायरिंग हुई है। लोगों का कहना है कि कानून व्यवस्था की हालत लगातार बिगड़ रही है। सोमवार को भी कमल चौक में खुलेआम फायरिंग हुई थी, लेकिन पुलिस अब तक किसी को पकड़ नहीं पाई है। शहर में बिगड़ रहे लॉ एंड ऑर्डर-पूर्व विधायक एस.आर कलेर पूर्व अकाली विधायक एस,आर कलेर ने कहा-शहर में बिगड़ रहे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ चुकी है। शहर के हालात पुलिस के बस से बाहर हो रहे हैं और यहां सरेआम शरारती लोग गोलियां चलाकर शहर में दहशत फैला रहे हैं। जगराओं का हर एक दुकानदार आज डर के माहौल में है और अपनी दुकान तक खोलने से डर रहा है । इलाके में पुलिस का नहीं बल्कि सरेआम गोलियां चलाने, लूट करने और स्नेचिंग करने वाले बदमाशों का ही राज है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *