पंजाब के लुधियाना में जगह-जगह गैंगवारों की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। 4 दिन पहले 10 दिसंबर को तीनों बदमाशों ने पुरानी रंजिश के कारण मोहम्मद हुसैन रेजा के पेट में खंजर घोंप दिया था। हुसैन रेजा घर से लैस लेने के लिए गया था। हुसैन के पेट में आधा खंजर घुस गया था और आधा खंजर बाहर निकला हुआ था। घायल अवस्था में हुसैन रजा को डीएमसी अस्पताल दाखिल करवाया गया है। थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने इस केस में 3 बदमाशों को काबू कर लिया है। बदमाश शहर में करते थे गैंगवारें जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर 8 की SHO बलविंदर कौर ने कहा कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान जतिन उर्फ पिंजर, माही गिल उर्फ बल्लू और गौतम उर्फ बिल्ला के रुप में हुई है। आरोपी न्यू कुंदनपुरी और शाही मोहल्ला नजदीक सिविल लाइन के रहने वाले है। ये बदमाश शहर में लूट पाट की वारदातों को भी अंजाम देते है। आरोपियों से 2 दातर, 1 खंजर, 1 एक्टिवा और 1 मोटरसाइकिल बिना नंबर का बरामद हुआ है। बदमाशों की हुसैन रेजा के साथ पहले भी कई बार झड़प हो चुकी है। दोनों पक्षों में कई बार अलग-अलग जगहों पर गैंगवार भी होती रही है। फिलहाल तीनों बदमाशों को काबू करके अदालत में पेश किया जा रहा है। इस केस में और कौन लोग संलिप्त है उनके बारे भी पता किया जा रहा है।