लुधियाना में विवादित इमारत की 6 फाइलें गायब:जांच में घेरे में कई निगम कर्मी, पूर्व चेयरमैन बवेजा की है बिल्डिंग,अज्ञात पर FIR

पंजाब के लुधियाना में मंडी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा की विवादित इमारत से जुड़ी छह फाइलें रहस्यमय परिस्थितियों में नगर निगम से चोरी हो गई हैं। इमारत चांद सिनेमा के नजदीक फतेहगढ़ मोहल्ले में बनाई गई थी। नगर निगम लुधियाना के एडिशनल कमिश्नर परमदीप सिंह की शिकायत पर डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने जांच शुरू की तो नगर निगम के कई कर्मचारी जांच के घेरे में आ गए। इमारत के मालिक ने कोर्ट से लिया है स्टे नगर निगम द्वारा इमारत की जांच शुरू करने के बाद इमारत के मालिक ने पहले ही कोर्ट से स्टे ले लिया है। इमारत के निर्माण में कथित तौर पर बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन किया गया है। इमारत से जुड़ी अहम फाइल गायब होने के कारण नगर निगम लुधियाना कोर्ट में केस नहीं चला पाएगा। एडिशनल कमिश्नर ने अपनी शिकायत में कहा है कि नगर निगम कमिश्नर ने इमारतों से जुड़ी फाइलें उनके सामने पेश करने को कहा है। पता चला कि मामले से जुड़ी फाइलें असिस्टेंट टाउन प्लानर (एटीपी, जोन ए) मदनजीत सिंह बेदी की मौजूदगी में नगर निगम कमिश्नर ऑफिस में तैनात कर्मचारी हरदेव सिंह को सौंप दी गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि बिल्डिंग इंस्पेक्टर (टेक्निकल) किरणदीप सिंह ने नगर निगम कमिश्नर के निजी सहायक के साथ मिलकर कुछ दिनों तक फाइलों को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह मिली नहीं। 16 दिसंबर को मिली थी सब-इंस्पेक्टर बलबीर सिंह को शिकायत मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि उन्हें 16 दिसंबर को शिकायत मिली थी। मंगलवार को पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (घर, वाहन, धार्मिक स्थल और सरकारी संपत्ति जैसे स्थानों पर चोरी) के तहत एफआईआर दर्ज की। सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस जांच में संबंधित नगर निगम कर्मचारियों को भी शामिल करेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *