लुधियाना में सजाए गए देवी मंदिर:चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री का पूजन, 9 दिवसीय सामूहिक यज्ञ शुरू

लुधियाना में आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। नवरात्रि मौके शहर में खूब रौनक देखने को मिल रही है। सभी मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। पहले नवरात्रि पर आज मां शैलपुत्री का पूजन कर भक्तजन उपवास रख रहे हैं। शहर के कई मंदिरों में नवरात्रि को लेकर समारोह भी आयोजित किए जा रहे हैं। जगराओं पुल नजदीक श्री दुर्गा माता मंदिर में चैन नवरात्रि की शुरुआत धूमधाम से की जा रही है। मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन वरिंदर मित्तल ने मीडिया को बताया कि रोजाना सुबह श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं पूजन करवाया जाएगा। रोजाना कलाकार शाम 8.15 से 9.15 तक भजन गायन करेंगे। श्रीराम कथा का आयोजन श्री राम कथा एवं भजन संध्या 30 मार्च से एक अप्रैल तक शाम 5 बजे से 7 बजे कर होगी। 30 मार्च आज देव चंचल एंड पार्टी मां का गुणगान करेंगे। 31 मार्च राकेश राधे एंड पार्टी मां के दरबार में हाजरी लगवाएंगे। 1 अप्रैल को संदीप सूद 2 को अतुल दर्शी, 3 को कुमार संजीव, 4 को राहुल चावला एंड पार्टी मां का गुणगान करेंगे। वहीं दूसरी तरफ श्री कृष्णा मंदिर माडल टाउन में आज रविवार पहले दिन हवन होने के बाद श्री राम कथा की शुरुआत होगी। काली माता मंदिर के प्रधान केशव मुंग के मुताबिक, मां काली सेवा दल की तरफ से नवरात्रि के मौके 9 दिवसीय सामूहिक चैत्र हवन यज्ञ 30 मार्च से 6 अप्रैल तक सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चलेगा। श्री शीतला माता मंदिर माता रानी चौक में पिछले 15 दिन से चैत्र शीतला माता का मेला चल रहा है। अगले दो मंगलवार भी शीतला माता का पूजन होगा। पुजारी सोमनाथ पाठक बोले… दुर्गा माता मंदिर के पुजारी सोमनाथ पाठक ने कहा कि आज से नवरात्रि शुरू हो गए हैं। लोग घरों में कलश स्थापित कर रहे हैं। कलश का पूजन करने से सभी इच्छाएं पूरी होती है। 9 दिन पूजा अर्चना करने से सभी तरह के रुके कार्य पूरे होते है। आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री का पूजन हुआ है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *