लुधियाना में सतिंदर सरताज नाइट का शेड्यूल बदला:10 अक्तूबर को सरस मेले में करना था परफार्म, अब समापन पर करंगे

लुधियाना के सरस मेले में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज के गीत सुनने के लिए लुधियानवियों में भारी क्रेज है। जिला प्रशासन ने सतिंदर सरताज नाइट का शेड्यूल बदल दिया है। सतिंदर सरताज अब 10 अक्तूबर को नहीं बल्कि मेले की आखिरी नाइट में परफार्म करेंगे। कार्यक्रम पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के मेला ग्राउंड में बने स्टेज पर होगा।
जिला प्रशासन ने स्टार नाइट का प्रोग्राम रिशेड्यूल कर किया है। सतिंदर सरताज का शो अब 13 अक्तूबर को होगा। सतिंद सरताज के 10 अक्तूबर के शो की सभी टिकटें बुक हो चुकी थी। प्रशासन ने साफ कर दिया कि जिन लोगों ने 10 अक्तूबर के लिए टिकट बुक किया था वो 13 अक्तूबर को शिफ्ट कर दी जाएगी। जो टिकट शिफ्ट नहीं करवाना चाहते वो रिफंड ले सकते हैं। सरताज ने करवाया रिशेड्यूल 10 अक्तूबर को करवा चौथ का व्रत है इसके बावजूद 10 अक्तूबर को सतिंदर सरताज के कार्यक्रम की सभी टिकटें बिक गई थी। बताया जा रहा है कि सतिंदर सरताज ने जिला प्रशासन को कहकर अपने कार्यक्रम की डेट रिशेड्यूल करवाया है।
अब इन गायकों की सजेंगी महफिल 7 अक्तूबर: कंवर ग्रवाल व मनराज पातर
8 अक्तूबर: दिलप्रीत ढिल्लों व विक्की ढिल्लों
9 अक्तूबर: परी पधेर व बसंत कौर
10 अक्तूबर: गुरनाम भुल्लर व अन्य
11 अक्तूबर: रंजीत बावा
12 अक्तूबर: जोश बराड़
13 अक्तूबर: सतिंदर सरताज अलग-अलग राज्यों के कलाकर दे रहे हैं परफोरमेंस पीएयू के ओपन थिएटर में दोपहर में अलग-अलग राज्यों से आए कलाकर अपने राज्यों की संस्कृतियों का प्रदर्शन कर रहे हैं। मंच पर हर दिन दोपहर बाद कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *