आज सुबह करीब 8 बजे चंडीगढ़-लुधियाना नेशनल हाईवे पर समराला के पास एक बड़ा हादसा हो गया। चंडीगढ़ से फिरोजपुर जा रही पंजाब रोडवेज की बस का पट्टा (कमानी) अचानक टूट जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 40 यात्रियों को राहगीरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। यात्रियों के अनुसार, चलती बस का पट्टा अचानक टूट गया, जिससे बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। बस कंडक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि हादसा बस का पट्टा अचानक टूट जाने के कारण हुआ। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। हालांकि, बस के पीछे ट्रैक्टर पर जा रहे प्रत्यक्षदर्शी अमनिंदर सिंह ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रोडवेज की बस पहले से ही एक टूटे हुए पट्टे पर चल रही थी, जो एक बड़ी लापरवाही है। अमनिंदर सिंह के अनुसार, मुख्य पट्टा पहले से ही टूटा हुआ था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। समराला सिविल अस्पताल के डॉक्टर प्रभाकर पांडे ने बताया कि उनके पास तीन घायल यात्री लाए गए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अन्य सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है।