लुधियाना के ससुराल गांव में KMM नेता के दिलबाग सिंह की अगुवाई में सरपंच चरणजीत सिंह के घर का चिप वाला मीटर उतार दिया है। अपने घर का बिजली मीटर उतरवाने वाले पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह ने कहा कि महकमें ने जबरन चिप वाला मीटर लगाया था। उन्होंने किसान यूनियन और किसान मजदूर मोर्चा से अपील की थी कि उनका मीटर भी उतर जाए।


