लुधियाना में पिछले दो दिनों से जारी लगातार बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है।आज सुबह करीब 6 बजे से शुरू हुई तेज और मूसलाधार बारिश ने शहर को भिगो दिया है जिससे तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस बदलाव से लोगों ने एक बार फिर हल्की ठंड महसूस करना शुरू कर दिया है लेकिन सुबह-सुबह काम पर निकले लोगों के लिए यह बारिश आफत बनकर आई है। दफ्तर जाने वालों को हुई भारी परेशानी लगातार हो रही बारिश के चलते सुबह 6 बजे से ही सड़कों पर पानी जमा होना शुरू हो गया, जिससे नौकरीपेशा और कामकाजी लोगों को अपने दफ्तरों और व्यापारिक स्थानों पर पहुँचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई और कई जगह जाम की स्थिति भी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार आज लुधियाना का अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 18°C के आसपास रह सकता है, जबकि कल यह 27°C तक जा सकता है। नमी का स्तर भी 80% से ऊपर बना हुआ है, जिससे हवा में ठंडक घुल गई है।