लूट की वारदातों का खुलासा:सदर थाना पुलिस ने लुटेरी गैंग के दाे नाबालिग सदस्याें काे पकड़ा, लूट की 12 वारदातें कबूली

शहर और इसके आसपास हाइवे पर रात काे राहगीराें से हाे रही लूट की वारदाताें पर सदर पुलिस काे बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस लुटेरी गैंग में शामिल 2 नाबालिग काे डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ में लूट की 12 वारदाताें का खुलासा हुआ है। इनके पास से एक स्पोर्ट्स बाइक भी जब्त की है। गैंग के 3 और बदमाशाें के बारे में भी पुलिस काे जानकारी मिली है। डिप्टी गाेपीचंद मीणा ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि गैंग में ज्यादातर 16 से 22 साल के लड़के हैं जाे माैज-शाैक के लिए ऐसा कर रहे हैं। ये सभी अलग-अलग दिन में टीमें बनाकर स्पोर्ट्स बाइक के जरिये राहगीराें काे राेककर और धमकाकर लूट काे अंजाम दे रहे थे। लूट के रुपयाें से ही पार्टी करते और रुपए खत्म हाेने पर फिर राहगीराें काे लुटते। सदर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नाेई ने बताया कि घाटाेल के अमथुन निवासी रमेश चरपाेटा ने रिपाेर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि वह अमरथुन से सब्जी मंडी जा रहा था। रास्ते में तेजपुर व हड़मतिया के बीच पुल पर 4 अज्ञात बदमाशाें ने उनकी बाइक रुकवाकर मारपीट की। बदमाशाें ने रमेश का 20 ग्राम का चांदी का कड़ा, माेबाइल और 10 हजार रुपए धमकाकर छिन लिए। इसके बाद हाइवे पर लूट की लगातार वारदातें हाेने लगी। इस पर हमने टीम बनाई। जांच में पता चला कि सभी वारदाताें का तरीका एक जैसा ही था। बदमाश महंगी बाइक पर आते और हाइवे पर ही लूट करते। सभी की उम्र भी पीड़िताें ने कम हाेना ही बताया। इस पर जांच शुरू की ताे दाे नाबालिग की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई। जिस पर डिटेन कर पूछताछ की ताे खुलासा हुआ। पार्टी के लिए बकरा चुराया, लूटे माेबाइल मजदूराें काे बैच देते डिटेन दाेनाें नाबलिग ने बताया कि कबूली 12 वारदाताें के अलावा भी उन्हाेंने राहगीराें से मारपीट और लुटने की दर्जनाें छाेटी-माेटी वारदातें की है। इसके अलावा बकरा चुराकर दाेस्ताें के साथ पार्टी करना भी कबूला है। फिलहाल पुलिस इनके बाकि साथियाें की तलाश में जुटी है। वहीं पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वारदात में इस्तेमाल बाइक चुराई हुई है या नहीं? धमकाकर, चाकू दिखाकर राहगीराें के जेवर, माेबाइल और नकदी लूटी दाेनाें नाबालिग ने पूछताछ में 12 लूट की वारदातें कबूली इनमें 8 माह पूर्व उंडवेला हनुमानजी मंदिर से पहले एक बाइक सवार दंपती से 27 हजार कैश, चांदी का कड़ा और माेबाइल लूटा, सुरपुर हाइवे पर बाइक सवार युवक-युवती से माेबाइल, चांदी की चैन और 3 हजार नकदी लूटी। 6 महीने पहले घाटाेल में युवक-युवती काे डराकर दाे माेबाइल लूटे। घाटाेल के ही हेराेडेम में युवक-युवती काे चांदी की चैन व माेबाइल लूटा। 5 महीने पहले घाटाेल से आगे बाइक सवार दंपती से चांदी का कड़ा और माेबाइल लूटा। सांगाेली हनुमानजी मंदिर के नजदीक युवक-युवती काे डराकर माेबाइल और 1 हजार रुपए लूटे। बाड़ियागढ़ा गांव में युवक-युवती से माेबाइल छीना। रामाेर वडली में 10 महीने पहले बाइक सवार से चांदी की चेन और माेबाइल लूटा। इसी प्रकार सेनावासा राेड पर बाइक सवार से चांदी का कड़ा और सुरपुर में बाइक सवार से माेबाइल लूटा। गागरी गांव में नहर किनारे बाइक सवार से 2 हजार रुपए और 8 महीने पहले लांबाघाटा पुलिये पर दाे लड़काें और दाे युवतियाें से कान में पहने साेने के बटन लूटे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *